
17, 2024Last Updated: November 17, 2024
बिलासपुर– कम समय में अधिक मुनाफा और रातों रात पैसे वाले बनने के चक्कर में अमीरी का ख्याब दिखाकर जमीनी हकीकत को बदलने के लिए एक अंडे वाले ने ऐसा मायाजाल बुना कि उसमें अपने बिरादरी के लगभग तीन सौ लोगों की गाढ़ी कमाई को लगवाकर ठगने का आरोप लगाया है। ठगी के इस खेल में अंडे वाले महाठग ने मोबाइल एप्लिकेशन मास्टर चैट एआई के जरिए ठगी का बड़ा खेल सामने आया है। तीन सौ से ज्यादा लोग अब तक इसके ठगी के शिकार हो चुके हैं, ठगों ने बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर इनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है।

शहर के आस पास मोहल्लों और कॉलोनियों में इनका गिरोह सक्रिय है। सबसे खास बात बिलासपुर में इसका मास्टर माइंड एक अंडा भजिया दुकान का संचालक है। दरअसल, डिजीटल युग में सबके हांथ में मोबाइल है। ऐसे में जालसाज और ठग इसे अपने फायदे के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। अलग- अलग मोबाइल एप्लिकेशन, ऐप और साइट के जरिए लोगों को चुना लगा रहे हैं।

बिलासपुर में एक ऐसे ही डिजीटल फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए गिरोह लोगों को जमकर चुना लगा रहा है। इसके जरिए पहले लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है, जिसके रिवार्ड के रूप में उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं।

इसके बाद बड़े रिटर्न, प्रॉफिट का स्कीम बताकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट कराया जा रहा है। इतना ही नहीं एप्लिकेशन को सर्कुलेट करने और लोगों को जोड़ने पर भी एक्स्ट्रा प्रॉफिट का झांसा दिया जा रहा है। बाकायदा इसके लिए मोबाइल वाट्सअप ग्रुप के जरिए लोगों को इसके इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं। बिलासपुर में 300 से ज्यादा लोग अब तक इससे जुड़ चुके हैं। परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है।

सबसे खास बात बिलासपुर में एक अंडा भजिया दुकान चलाने वाला मिर्जा बशीर बेग इसका मास्टरमाइंड है। जिसके जरिए तमाम लोग इससे जुड़ रहे हैं और अपने मोबाइल में मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर प्रॉफिट कमाने का सपना देख रहे हैं। हालांकि, शुरुवाती प्रॉफिट के बाद अब लोगों को ठगी का अहसास हो रहा है। मास्टर माइंड मिर्जा बशीर बेग बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो गया है। 300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है।

किसी ने लाख – दो लाख तो कई 10 लाख 20 लाख इन्वेस्ट कर अब प्रॉफिट का इंतजार कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि, झांसा देने के लिए मास्टरमाइंड ने बीते दिनों बकायदा शहर के एक होटल में इवेंट भी प्लान किया था।

जिसमें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लोगों को एक- एक हजार रुपए भी बांटा गया। लोगों ने इसके झांसे में आकर बाद में बड़ा रकम मास्टर चैट एआई पर इन्वेस्ट कर दिया। लेकिन इसके बाद प्रॉफिट आना बंद हो गया और ठग रकम समेट कर गायब हो गया। पीड़ितों की माने तो इसके जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है। पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इधर, ठगी के इस बड़े मामले और नए पैंतरों को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मास्टर चैट एआई से जुड़े सभी जानकारी और तथ्यों को खंगाला जा रहा है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि, इसकी जानकारी मिली है। एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पीड़ितों के शिकायत के आधार पर जांच कर इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने ऐसे किसी भी संदिग्ध व प्रॉफिट वाले ऐप को इंस्टॉल न करने और लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-6845490887439329&output=html&h=325&adk=1221122566&adf=3070048657&w=390&abgtt=6&lmt=1731783406&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=3289969216&ad_type=text_image&format=390×325&url=https%3A%2F%2Fdaauji.com%2Funcategorized%2Fbhaijaan-became-rich-in-egg-fund-apart-from-his-own-community-he-also-invested-the-money-of-hundreds-of-people-and-reached-the-top-police-officials%2F&fwr=1&pra=3&rh=300&rw=360&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1731783406798&bpp=5&bdt=161948&idt=5&shv=r20241112&mjsv=m202411120101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D80691b5590d3df1d%3AT%3D1731513302%3ART%3D1731783406%3AS%3DALNI_MaDRLkbgqQvF5i6s2C3pwDceKgP2w&gpic=UID%3D00000f680d17501b%3AT%3D1731513302%3ART%3D1731783406%3AS%3DALNI_MakLRQxULFxGlfqcf8yfNYCTiJCEQ&eo_id_str=ID%3Dec6cb0e223632448%3AT%3D1731513302%3ART%3D1731783406%3AS%3DAA-AfjbVXaA5FyyIoH6t0EeNVRsB&prev_fmts=0x0%2C390x325&nras=3&correlator=5980416384202&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=1&u_h=844&u_w=390&u_ah=844&u_aw=390&u_cd=32&u_sd=3&adx=0&ady=6539&biw=390&bih=664&scr_x=0&scr_y=5649&eid=31088128%2C31088895%2C42531706%2C95344190%2C95335246%2C31088457%2C95345966&oid=2&pvsid=1764050067891952&tmod=88381771&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C390%2C0%2C390%2C844%2C390%2C745&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&dtd=16
बहरहाल, मास्टर चैट एआई, स्टेप कॉइन जैसे कई मोबाइल एप्लिकेशन मार्केट में एक्टिव हैं, जिनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। शिकायत के इंतजार में पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है। जिसका खामियाजा बड़े ठगी के साथ लोगों को उठाना पड़ रहा है।