Anytimes news 21, 2024
बिलासपुर 21 नवंबर 2024।बिलासपुर सदर बाजार में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर बाहर आ रहे व्यक्ति से अज्ञात लुटेरों ने यह रकम छीन ली। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर अहम सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बाजार के व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।