पुलिस विभाग ने नही किया था खंडन ! बना हुआ था असमंजस ।

बिलासपुरः जिले सरकंडा थाने में हाल ही में घटित एक घटना ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारि आमने सामने आ गए । बढ़ते तनाव और घटना के सार्वजनिक होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला ने तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया था। को देखते हुए के बीच आपसी टकराव और तनाव को उजागर किया है। इस मामले में बस्तर के करपावंड तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और सरकंडा थाने के थाना प्रभारी (टीआई) तोप सिंह नवरंग के बीच हुए पूरे मामले का आडियो और वीडियो सामने आने के बाद तहसीलदार के समर्थन मे उतरे राजस्व के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्यवाही से असंतुष्ट होते हुए कलेक्टर और आईजी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और इस कांड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद बिलासपुर आईजी ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की आश्वासन दिये थे

आज कुछ मीडिया में छपी खबरों के अनुसार थाना प्रभारी टॉप सिंह नवरंग को सस्पेंड करने के बाद से विभागों में चर्चा चल रही थी और असमंजस की स्थिति बनी हुई थी की निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है या नहीं। वहीं सुबह से चल रही खबरों पर शाम तक पुलिस विभाग द्वारा किसी प्रकार का खंडन भी जारी नहीं करने से खबर का सच पता नही चल पा रहा था।
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने बातचीत मे निरीक्षक तोप सिंह को सस्पेंड करने की खबरों का खंडन करते हुए ऐसी किसी भी प्रकार की निलबंन की कार्यवाही होने से इंकार किया है। वही थाने के अंदर का वीडियो के कुछ अंश के वायरल होने के बाद से विभाग मे चर्चा चल रही है कि आखिर यह वीडियो थाने के अंदर से कैसे वायरल हो गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो वीडियो वायरल होने मे थाने मे पदस्थ उनके अपने स्टाफ की अहम भूमिका रही है