
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि तालापारा कादिर के मकान के पास जुए का फड़ सजा है। पुलिस ने रेड कार्यवाही की तो उनके हाथ सात जुआरी लगे, जिनके पास से 16,100 रु जप्त किए गए । पुलिस सभी जुआरी को पड़कर थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर छत्तीसगढ़ भवन में जाम छलकाते राजनीति दल से जुड़े नेता पकड़े गए हैं, जिन्हें सिविल लाइन पुलिस थाने लेकर पहुंची और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Anytimes news founder pranjal Mukesh anand