
बिलासपुर/ तारबहार थाना टिकरापारा निवासी अंकुश यादव 2 दिन पहले शराब भट्टी के पास नशे में भूत होकर ऑटो में तोड़फोड़ किया था इसके खिलाफ थाना में अपराध कायम है यही कारण है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लाई और उसे कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट में समय भी जाने के कारण कोर्ट ने उसे वापस भेज दिया पुलिस ने बताया कि आदतन बदमाश अंकुश के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं

परिजन ने लगाया आरोप
परिजनों का तारबाहर पुलिस पर आरोप है कि उसके साथ इतना ज्यादा मारपीट करने का अधिकार पुलिस को नहीं है जब उसे पकड़ कर थाने लाया गया तो उसे लॉकअप पर बेल्ट तथा लकड़ी से पुलिस वालों को नहीं मारना था और जब परिजन तारबहार थाना के प्रभारी से बात करने की कोशिश की तो प्रभारी साहब जेपी गुप्ता ने यह कह दिया कि यहां राजनीति मत करिए जो बात करना है एसपी साहब से करिए ऊपर से आर्डर आया है यह हिदायत देकर उन्हें वहां से जाने को कह दिए
अंकुश यादव के परिजन का यह भी कहना है की बेवजह झूठे मामले में फंसा दिया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है यही कारण है कि परिजन ने ये भी आरोप लगाए हैं
और यह भी बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले गौरव यादव के पिता रुपेश यादव ने जब थाने में बात करने गए तो तो उनके ऊपर भी 151 लगा दिया गया और वहां अपने बेटा से बात करने गए हुए थे थाना

तारबहार थाना का एक केस और भी है जिसमें आरोपी का जुलूस निकाला गया उसमें आरोपियों का एक भी डर नहीं दिखा और वह अपने अकड़ में चलते हुए दिखे और पुलिस वाले उनके सुरक्षा कर रहे ऐसे दिखे
Anytimes news founder pranjal Mukesh anand