
BJP CANDIDATE WINS!फिर ‘बिना मुकाबले’ भाजपा प्रत्याशी की जीत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 से बीजेपी की प्रत्याशी पूनम सोलंकी चुनाव से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। बीजेपी ने उन्हें इस वार्ड से उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस की तरफ से शीला साहू को मैदान में उतारा गया था। लेकिन नामांकन वापसी के दिन कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद पूनम सोलंकी की निर्विरोध जीत तय हो गई।

इससे पहले, कोरबा नगर निगम में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन ने निर्विरोध जीत हासिल की थी। रायगढ़ में पूनम सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचित होने से बीजेपी में खुशी की लहर है, जबकि कांग्रेस इस नामांकन वापसी को लेकर बीजेपी पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है। पूनम सोलंकी की गिनती मंत्री ओ.पी. चौधरी के करीबी समर्थकों में होती है।