
विनोद सोनी ने कहा कि मेरे वार्ड में मेरा विश्वास है और मेरा घर है पहले मेरे वार्ड की सेवा ओर हर सुविधाओं का लाभ मिलते आया है और मिलेगा
जनता मेरे कामों से हमेशा खुश रही है और पिछले बार से ज्यादा से ज्यादा अपना प्यार और अपना आशीर्वाद देके के मुझे विजय दिलाएंगे 25 साल हो गया चुनाव लड़ते कभी मैने ऐसा काम नहीं किया जिसमें लोग मेरा विरोध करे
एक बार महापौर बनाया पांच साल पार्षद रहा तो इस बार भी मेरे और आप के वार्ड के लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे ये विश्वाश है


2025 की बजट के बाद विनोद सोनी का कहना की इस साल का जो भी बजट आया है उसमें भी लाभ होगा और इस बजट आने के बाद अपने वार्ड में वह जनसंपर्क करते हुए 2025 का जो बजट आया है उसे भी रुबा रु कर रहे है लोगों को पूरा समस्या सुन के बाद अभी भी वो पूरे तरीके से कम करते कराते हुए अपने जनसंपर्क का संपन्न करते है और रोज एक सरकार की योजनाओं को अपने वार्डो में बता ते हुए उनको लाभ लेने की जानकारी देते हुए आगे बढ़ते है

वार्ड 30 के लोगों का उनपे भरोसा है कि वो अपने कम में खरे उतरेंगे