
बिलासपुर नगर निगम चुनाव प्रचार के
अंतिम दिन तालापारा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट की खबर है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जब शक्ति प्रदर्शन के दौरान दोनों दलों की रैलियां आमने-सामने आ गईं। रैली के दौरान पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की फुल्की हाथापाई की भी चर्चा है । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई इस घटना ने नगर निगम चुनाव की स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है। हालाँकि इस मामले मे किसी पक्ष ने पुलिस थाने मे किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है।

स्तिथि बिगड़ने से पहले रैली मे मौजूद कुछ लोगो ने मौके की नजाकत को देखते हुए आक्रोशित हो रहे लोगो को समझा बुझाकर शांत करवाया। जिसके बाद दोनों रैली अपने अपने स्थान के लिए आगे रवाना हो गई। और कोई अप्रिय घटना नही हो सकी।