
सरपंच के लिए प्रबल दावेदार था चूंकि सरपंच पद अनुसुचित जाति के आने से गांव वालों में निराशा था इसलिए सभी गांव वालों ने निर्विरोध पंच के रुप में वार्ड क्रमांक 08 से पहले चुना तत्पश्चात उपसरपंच भी सबके सहमती से निर्विरोध चुना गया , ग्राम पंचायत पोंड़ी (ह)में 12 वार्ड हैं और यहां पंचों द्वारा निर्विरोध चुना जाना बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं क्योंकि आज के समय में जहां पंच पद के लिए दो से चार प्रत्याशी होते हैं वहीं उपसरपंच निर्विरोध चुना जाना गांव की एकता और अखंडता तथा गांव के विकास में युवाओं, पढ़ें लिखे व्यक्तिओं को मोका देना गांव के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा सभी गांव वालों को पूरा विश्वास है गांव की विकास में अब युवाओं को अपनी भूमिका, दायित्वों का निर्वहन कर तेजी लाने की आवश्यकता को देखकर यह निर्णय लिया गया और पुरे ग्राम पंचायत पोंड़ी के मतदाताओं के समक्ष निर्विरोध उपसरपंच चुना गया है*
