
थाना – सरकंडा
जिला – बिलासपुर
(छ.ग.)
अप.क्र. – 373/2024,
धारा – 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट
अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री करने वालों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
ऊर्जा पार्क राजकिषोर नगर में नषीले सिरप बिक्री के लिए घूम रहे थे आरोपी।
आरोपियों के कब्जे से 55 नग अवैध नषीली कफ सिरप किमती 10725रू. बरामद ।
आरोपी सहित नाबालिक को गिर. कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी –
. अथर्व सौम्य सिंह पिता सुरेश सिंह परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी मुनिबाबा गली सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।
- विधी से संघर्षरत बालक
विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध नशीला इंजेक्शन/सिरप/टेबलेट बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी, जिस संबंध में मुखबीर लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि दिनांक 09.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ऊर्जा पार्क के पास दो व्यक्ति बैग में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप रखे बिक्री करने के लिए घूम रहा है, उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल काय्रवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के हमराह में तत्काल टी तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान ऊर्जा पार्क राजकिशोर नगर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां संदेही अथर्व सौम्य एवं उसके नाबालिक साथी को पकड़कर पूछताछ कर विधिवत् तलाशी लिया गया जिनके तलाशी पर बैग में 55 नग व्छम्ता प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ जिस संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी तानू उर्फ भांचा मेश्राम के लिए झारखण्ड के आश्रम में किसी मेडिकल स्टोर वाले द्वारा लाकर देना जिसे बिक्री हेतु रखना एवं ग्राहक की तलाश करना बताये, जिस पर आरोपी अथर्व सौम्य सिंह, तानू उर्फ भांचा मेश्राम एवं विधि से संघर्षरत् बालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी अथर्व सौम्य सिंह एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, आरोपी तानू उर्फ भांचा मेश्राम की पता तलाश जारी है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरी. अवधेश सिंह, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आर. विवेक राय, विकास यादव, राकेश यादव, सत्य कुमार. सत्य कुमार पाटले, संजीव जांगड़े, मिथलेश सोनी एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
