On 22 Mar 2025

बिलासपुर | रतनपुर की पावन धरा पर ऐतिहासिक क्षण उस समय दर्ज हुआ, जब बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर पदोन्नति मिली। यह प्रमोशन आम समारोहों की तरह किसी सरकारी कार्यालय में नहीं हुआ, बल्कि माँ महामाया के दरबार में संपन्न हुआ। ADG (इंटेलिजेंस) अमित कुमार (भा.पु.से.) ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उन्हें बैच और स्टार पहनाए।
रतनपुर के धार्मिक इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का प्रमोशन सीधे मंदिर परिसर में किया गया। माँ महामाया के दर्शन और पूजन के उपरांत ADG अमित कुमार ने उन्हें सम्मानपूर्वक SSP का बैच पहनाया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने

“ASP अर्चना झा और उद्यन बिहार ने दी शुभकामनाएँ”
SSP बनने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा और ASP उद्यन बिहार ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। ASP अर्चना झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य और कानून-व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
“प्रशासन और पुलिस बल की उपस्तिथि में हुआ सम्मान
इस गौरवशाली अवसर पर कोटा SDOP नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, रतनपुर पुलिस बल के अधिकारी एवं जवानों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।