
शराब दुकानों पर भी बढ़ेगी सख्ती!
बिलासपुर। आबकारी विभाग अब अवैध शराब कारोबारियों परपूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी में है! आबकारी सचिव सहआयुक्त श्रीमती आर. संगीता ने 21 मार्च 2025 को बिलासपुर केमंथन सभाकक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली, जहां आठ जिलोंके आबकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में अवैधशराब, नई बार नीति, शराब दुकानों की पारदर्शिता और राजस्वलक्ष्य जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
अवैध शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन के आदेश!
बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि अवैध मदिरा के कारोबारियोंपर कोई रहम नहीं होगा। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं किरात–दिन छापेमारी करें, गुप्त निगरानी बढ़ाएं और अवैध शराब कीबिक्री को जड़ से खत्म करें।
शराब दुकानों पर भी बढ़ेगी सख्ती!
ब्रांड और लेबल डिस्प्ले अनिवार्य होगा ताकि ग्राहकों को शराब की पूरी जानकारी मिले।
तय दर से ज्यादा दाम पर शराब बिकती मिली तो दुकान सीलहोगी!
मिलावटी शराब पर जीरो टॉलरेंस, दोषियों पर होगी सख्तकार्रवाई।
नए नियम, नई नीतियाँ – बड़ा बदलाव आने वाला है!
बैठक में नवीन बार नीति, रेस्टोरेंट-स्तरीय बार लाइसेंस और रेडी टू ड्रिंक मदिरा के नियमों पर भी चर्चा हुई। 2025-26 के लिए आबकारी नीति के सख्त क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के निर्देश
मदिरा दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को समय पर वेतनदेने के सख्त निर्देश जारी किए गए।
बैठक में अपर आयुक्त आबकारी आशीष श्रीवास्तव, उपायुक्तविजय सेन शर्मा और सभी जिलों के आबकारी अधिकारी मौजूद रहे