
बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 किलो गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लाकर सुल्तानपुर ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर ए.सी.सी.यू. और कोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से मोपका बाईपास के पास नेशनल हाईवे-130 पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक टाटा नेक्सॉन कार (UP 44 BH 3072) को रोका गया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने ब्राउन टेप से लिपटे 100 पैकेट गांजा बरामद किए, जिसकी कुल मात्रा 100 किलो बताई गई है। इसके अलावा, मौके से चार एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम सौरभ यादव, सचिन यादव और विष्णु सिंह हैं, जो उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी उड़ीसा से गांजा लाकर सुल्तानपुर ले जा रहे थे। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 1.25 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के और कितने सदस्य शामिल हैं और वे किस तरह से नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे।