
बिलासपुर। नगर् पालिक निगम बिलासपुर के नवनिर्वाचित मेयर कार्यपरिषद की पहली बैठक में एमआईसी सदस्यों ने ऐसी चैंबर की मांग की, वही जनता पर पड़ रहे यूजर चार्ज के भारी भरकम मार और 3-3, 4-4 साल के बकाया वसूली को अनुचित बता इसे कम करने और किश्तों में वसूली करने का प्रस्ताव भी रखा। जिसे निगम आयुक्त ने यह कहकर हस्तक्षेप किया कि 31 मार्च तक इसे यथावत रखनेकी बावत कही।
बैठक में विभिन्न मुद्दों और पेंशन प्रकरणों समेत 30 प्रस्ताव रखे गए, बताया जा रहा कि ये सभी प्रस्ताव पुराने है जिनमे विचार- विमर्श कर निर्णय लेने सहमति व्यक्त की गई।
बैठक के आरंभ में बैठक की अध्यक्षता कर रही मेयर पूजा विधानी ने सभी एमआईसी सदस्यों और अफसरों का एक- दूसरे का परिचय कराया।
बैठक में अफसर विभाग के प्रभारी अफसर और एमआईसी सदस्य मौजूद रहे।
