
कोरबा 11 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली में कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के कारणों की जांच के कांग्रेस की टीम पाली पहुंची। जांच समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की गंभीरता पर चर्चा की।
पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भाजपा सरकार और एसईसीएल प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सुशासन के दावे पूरी तरह से असफल हो चुके हैं। पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में हर तरफ अराजकता का माहौल हैए जिसमें हत्याए लूट और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-8639621021283640&output=html&h=325&adk=3158995135&adf=2722994580&pi=t.aa~a.1381849204~i.5~rp.4&w=390&abgtt=7&lmt=1744361477&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=4918478240&ad_type=text_image&format=390×325&url=https%3A%2F%2Fnewsaction.co.in%2Farchives%2F120608&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&pra=3&rh=275&rw=329&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1744361477134&bpp=3&bdt=2788&idt=-M&shv=r20250410&mjsv=m202504080101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie_enabled=1&eoidce=1&prev_fmts=0x0%2C390x325&nras=3&correlator=8380126244629&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=19&u_h=844&u_w=390&u_ah=844&u_aw=390&u_cd=32&u_sd=3&adx=0&ady=1894&biw=390&bih=663&scr_x=0&scr_y=851&eid=95355973%2C95355975%2C31091334%2C95345037%2C95353451%2C95354565%2C95357877%2C31091503%2C95357716&oid=2&pvsid=3756570391700037&tmod=239685536&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C390%2C0%2C390%2C844%2C390%2C780&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&pgls=CAEaBTYuNy4y~CAEQBBoHMS4xNTAuMA..&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&dtd=275

एसईसीएल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लापरवाहीए बैरियर तक नहीं
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन भी हत्या के इस कृत्य के लिए जिम्मेदार है। समिति के संयोजक फूलसिंह राठिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोयला कंपनी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरियर तक नहीं लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिस ने घटना से पहले मुस्तैदी दिखाई होतीए तो हत्या को रोका जा सकता था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने यह घटना पूरी तरह से रोकी जा सकती थीए यदि सरकार और पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की होती।
कांग्रेस की जांच समिति में विधायक रामपुर फूलसिंह राठियाए पूर्व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवरए कोरबा कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान और पाली के कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा जिला पंचायत सदस्य कौशल सिंह नेटी ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल युवा कांग्रेस अमित भदौरिया शामिल रहे।