
रायपुर। केंद्रीय जेल रायपुर में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओमप्रकाश निषाद (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महासमुंद जिले का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश निषाद को वर्ष 2017 में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) सहित विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया गया था। उसे आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी। वह 13 अगस्त 2017 से जेल में सजा काट रहा था।
बताया गया कि 26 अप्रैल 2025 की सुबह केंद्रीय जेल रायपुर के पृथकवास कक्ष क्रमांक 21(सेल) में उसने दरवाजे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मौत की पुष्टि जेल प्रशासन द्वारा की गई है।
मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।
मामले की जानकारी सूत्रों अनुसार अपराधी कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया ।