
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के अग्रसेन चौक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। युवक का यह खतरनाक करतब न सिर्फ उसकी खुद की जान के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकता था। जिससे एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि, जो युवक कार के छत पर सिगरेट पीते नजर आ रहे है। ठीक बाजू में 2 युवक भी उसने बात करते नजर आ रहे है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलासपुर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक अग्रसेन चौक की है। युवक ने चलती कार की छत पर चढ़कर न सिर्फ स्टंट किया, बल्कि बेफिक्री से सिगरेट भी पीता रहा। युवक के कार के पीछे जो कार आ रही है। उसने कार के अंदर से वीडियो बना लिया। और उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में डाल दिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद अब जाकर युवक की तलाश शुरू की है। लेकिन घटना के समय न कोई मौके पर कार्रवाई हुई और न ही ट्रैफिक रोकने की कोशिश। यह पुलिस की सुस्ती और अनदेखी का एक और उदाहरण है, जो अक्सर तब ही हरकत में आती है जब मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर लेता है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है या फिर यह भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बिलासपुर और अन्य शहरों में युवाओं द्वारा स्टंट करते हुए कई मामले सामने आ चुके हैं। सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के स्टंट न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी गंभीर खतरा बनते हैं। ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाती है, बावजूद इसके कुछ युवक ऐसे स्टंट कर कानून की अवहेलना करते रहते हैं।