
शिकायतों का फटाफट निपटारा, चोरों की धरपकड़ और बेहतरीन टीमवर्क ने दिलाया ये गौरव
रतनपुर। रतनपुर पुलिस ने फिर कर दिखाया! इलाके की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों को त्वरित सुलझाने मेंबेहतरीन प्रदर्शन करने पर रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान औरप्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव को ‘नई दुनिया पुलिस सम्मानसमारोह’ में सम्मानित किया गया। मंगलवार को बिलासपुर में हुएइस कार्यक्रम में एसपी रजनेश सिंह सहित जिले के तमाम आलाअधिकारी मौजूद थे।

टीआई चौहान: जिस इलाके में वो होते हैं, वहां अपराधी चैन से नहींसोते!
टीआई नरेश चौहान के कार्यकाल में रतनपुर थाना न सिर्फ़ सक्रियबना, बल्कि जनता के बीच भरोसे की मिसाल भी बन गया। अपराधपर सख्ती, जनशिकायतों की सुनवाई में तेजी और हर वक्त मौजूदगी—यही चौहान की पहचान बन चुकी है। सम्मान मिलने पर उन्होंनेकहा, “ये मेरे अकेले की उपलब्धि नहीं है। यह पूरे थाना स्टाफ कीमेहनत और समर्पण का नतीजा है।“
