
बिलासपुर। प्रदेश की सरकार बहुत सी बीमारियों ग्रसित है।प्रदेश की स्वास्थ्य योजना पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है। लोग इलाज के दर दर भटक रहे है।निजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद बिल देने के लिए घर,खेत और सोना बेचना पड रहा है।ये बाते स्वास्थ्य न्याय यात्रा के पदयात्रा के बाद नेहरू चौक में आयोजित सभा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कही। उन्होंने सरकार को तंज कसते हुए कहा कि नकली डॉक्टर इलाज कर रहे है जिससे लोगो की मौत हो रही है।इस सरकार को अब जड़ से उखाड़ फेंकना है।

बता दे ज़िला कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली। जिसमे शामिल होने के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव,विधायक देवेंद्र यादव शामिल हुए।यह यात्रा अपोलो चौक से प्रारम्भ होकर चिंगराजपारा,भारत माता चौक, रामायण चौक,मेला चौक जबड़ापारा,पुराना पूल, देवकीनन्दन चौक ,चाँटापारा होते हुए नेहरू चौक पहुंची।
इसके बाद नेहरू चौक में एक आम सभा के रूप में स्वास्थ्य न्याय यात्रा सम्पन्न हुई । आमसभा में शामिल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंच से कहा कि
मैंने कई जगहों पर न्याय यात्रा किया है। और अभी प्रदेश में न्याय यात्रा चल रही है।चूंकि बिलासपुर में स्वास्थ्य न्याय यात्रा है। जो जनता के लिए है।और आमजनों से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसलिए इसमें शामिल होना मेरे लिए अच्छी बात है।की बिलासपुर के लोगो के साथ खड़े होकर स्वास्थ्य न्याय यात्रा में शिरकत करके आमजनों की आवाज बनने का मौका मिला है।पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 5 किलो मीटर की स्वास्थ्य न्याय यात्रा किया गया।जबकी भीषण गर्मी और तपती धूप है लेकिन कांग्रेस के लोग आराम करना नहीं जानते बल्कि आमजनों के लिए गर्मी में लड़ाई लड़ना जानते है इसलिए तो आराम करना छोड़ धूप में पैदल यात्रा किए है।उन्होंने बताया कि बस्तर में पानी के लिए यात्रा किए,जमीन के लिए यात्रा किए और कानून व्यवस्था के लिए यात्रा किए और बस्तर के आदिवासियों के लिए न्याय यात्रा किए।
जबकि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार रही तो स्वास्थ्य योजना बेहतर रही और स्वास्थ्य में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं रही।

प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की स्वास्थ्य योजना पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है।लोग योजनाओं का लाभ पाने के लिए भटक रहे है। सरकारी अस्पतालों मे इलाज नहीं हो रहा है तो निजी अस्पताल जा रहें है और बिल देने के समय घर,मकान,खेत,जेवरात और अन्य सामान बेचकर बिल चुका रहे है।जिससे आमजनों की माली हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है।सरकारी अस्पतालों में बीमारियों का इलाज तक नहीं हो पा रहा है।भाजपा के राज मे स्वास्थ्य विभाग भगवान के भरोसे है। सरकार खुद बीमार हो चुकी है।जिनका इलाज करना जरुरी है। नकली और फर्जी डॉक्टर मरीजों का ईलाज करके मौत के घाट उतार रहे है।इसलिए कांग्रेसियों को आराम नहीं करना है बल्कि अब सरकार के खिलाफ लड़ने का समय है और सरकार को नींद से जगाने का समय है क्योंकि सरकार सो रही है।
पीसीसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि गरीबों को रोजी,रोटी,मकान और रोज़गार के बाद इलाज भी अच्छा चाहिए लेकिन सरकार कुछ नहीं दे पा रही है।जिसके कारण दिनो दिन प्रदेश की स्थिति खराब होती जा रही है।इसलिए सरकार से हर कोई त्रस्त है।सरकार से बेरोजगार युवक काफी परेशान हैं।
बातो ही बातो मे उन्होने यह भी कहा कि 44 डिग्री में कांग्रेस सड़क पर उतरकर काम कर रही है। और काम करोगे तो गलती होगी काम नहीं करोगे तो गलती नहीं होगी,इसलिए काम करना जरूरी है। पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश मै आंखफोड़वा कांड,गर्भाशय कांड और नसबंदी कांड हो चुका है।इसलिए सरकार को जड़ से उखाड़ना जरूरी है।आने वाले समय में बदलाव होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी यह तय है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत बोले कि मेरी 9 वी कक्षा से पढ़ाई बिलासपुर से हुई है नौकरी भी किया हूं।बिलासपुर में रहा भी हूं।पुराना नाता रहा है मेरा।इसलिए इसे अपना मानता हूं।महंत ने आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि जब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने प्रदेश स्वास्थ्य योजनाओं पर बहुत काम किया है।डॉक्टरों नर्स और स्टाफ की भर्ती की।इसके साथ ही मेडिकल कालेज खुलवाए और अस्पताल बनवाए ।लेकिन भाजपा की सरकार ने अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।बल्कि अभी के समय में आम इंसान सरकारी अस्पताल जाने की बजाए निजी अस्पताल जाकर इलाज करवा रहा है।रिक्त पड़े पदों पर भाजपा की सरकार डॉक्टरों,नर्स और स्टाफ की भर्ती नहीं कर रही है।जिसकी वजह से और ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है।महंत ने कहा कि पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत एक नकली और फर्जी डॉक्टर के कारण हुई जो बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाकर कहा की एंबुलेंस तक सरकार नहीं ला पा रही है। आयुष्मान योजना का लाभ गरीबो को नहीं मिल पाता है। बल्कि हेल्थ मिनिस्टर आते हैं तो अपने परिवार वालो से मिलकर वापस चले जाते है ।लेकिन उनका ध्यान स्वास्थ्य विभाग में बिल्कुल नहीं रहता है।महंत बोले कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से टूट चुका है।जिसके लिए कांग्रेस को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष महंत बोले,बाबा चलाएंगे गाड़ी

स्वास्थ्य न्याय यात्रा में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी और विधायक मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ भवन से न्याय यात्रा में जाने के जब लिए निकल रहे थे। तब कार को चलाने के लिए लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे।जिसे देखकर महंत ने कहा गाड़ी तुम चलाओगे नहीं बाबा चलाएंगे तब देवेंद्र बोले, ओके कोई बात नहीं बाबा ही गाड़ी चलाएंगे।तब बाबा ड्राइविंग सीट पर बैठे और महंत बगल की सीट पर बैठे। और फिर गाड़ी निकल पड़ी न्याय यात्रा की तरफ,लोग इस जोड़ी कों देखकर बोलने लगे कि कभी बाबा और भूपेश की जोड़ी भी ऐसी ही थी।जिसकी चर्चा कांग्रेसियों के बीच होने लगी।
न्याय यात्रा में जगह जगह हुआ स्वागत
कांग्रेस की अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ निकाले गए स्वास्थ्य न्याय यात्रा मे शामिल हुए कांग्रेसियों का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।इस बीच रैली कि शक्ल में निकले यात्रा का रूप विशाल होता गया और कांग्रेसियों की संख्या और कुछ आमलोगों को संख्या बढ़ती गई।