
नए साल के पहले होटल हेवेश पार्क को सील किया गया फिर जनवरी के महीने में जुआ खेलते होटल हेवेश पार्क के रूम नंबर 202 में जुआ खेलते हुए पकड़ा गया उसके बाद अभी 4 मई में हेवेश पार्क के सामने लड़ाई हुआ
और हाल ही में अब तो दस दिन भी नहीं हो पाया कि होटल हेवेश में दूसरी लड़ाई हुई सिविल लाइन में ऐसा किया सेटिंग है हेवेश पार्क के मालिक से

टाइम में बंद भी नहीं होता क्लब बार कब तक ये लेट नाइट पार्टियां चलते रहेगी इसके कोई नियम कानून नहीं बनाया गया है छोटे व्यापारी को बंद करना पड़ेगा 11 बजे क्लब बार चलते रहेगा 1 बजे तक ये अगर लेट नाइट तक क्लब बंद हो जाएगा तो बिलासपुर नगर विधायक अपराध मुक्त कर सकते है बिलासपुर को
बताया जा रहा है कि हेवेश पार्क में एक लड़का पहले से एंट्री कर चुका था जिसने अपने दोस्तों को कहा कि मोहल अच्छा है आजाओ हेवेश पार्क में लड़के लोगों के पहुंचने के बाद एंट्री फीस मागा गया और एंट्री फीस नहीं देने पे लड़के को एंट्री नहीं मिला जिसे पे वो क्लब के अंदर नहीं जा पाया वहां पब्लिक के बीच लड़के को बाहर भगा दिया गया
जिसे यह हेवेश पार्क में होने वाला लड़ाई एंट्री को लेके है बाउंसर ने बतमीजी की अपने कस्टमर से फिर वह से राजा बाउंसर ने उसे भगा दिया राजा बाउंसर का ऐसा कई लड़ाई हो चुका एंट्री नहीं देने पे पहले भी बाउंसर राजा का भूगोल क्लब में लड़ाई हो चुका है तभी युवकों ने इसे बाहर रोक कर मारपीट को अंजाम दिया गया
ये दस दिन में दो लड़ाई हो चुका है अगर ये बार क्लब को टाइम पे बंद नहीं कराया गया तो एक बार फिर गौरांक बोबडे जैसा कोई बड़ा अपराध बिलासपुर में ना हो जाए