
शासन की नाकामी बढ़ता हुआ नाइट में क्लब बार में छोटी छोटी लड़ाई बड़ी हो जाती है जो बाहर आके एक नया मोड ले लेती है जब छोटे व्यापारियों को बंद करा दिया जाता है तो ये बार ओर क्लब को नाइट 11 के बाद बंद क्यों नहीं किया जरा है

बिलासपुर के बार में एक बार फिर से दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विद्यानगर निवासी रौनक सलूजा और सरकंडा निवासी हर्ष चौरसिया अपनी कुछ महिला मित्रों के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एमिगोस बार गए थे। डांस फ्लोर पर नाचते समय कुछ लोगों से उनकी धक्कामुक्की हो गई। इन लोगों ने अपने साथ गई युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देखकर डांस को बंद कराया गया और बाउंसर ने दोनों ही पक्षों को बाहर निकाल दिया।

युवक युवतियां गाड़ी के पास पहुंचे और आपस में उलझने लगे। इस दौरान बाउंसर ने उन्हें वहां से भगा दिया तो उन्होंने थाने में शिकायत करने की धमकी दी।
कुछ देर बाद इन लोगों ने दूसरे पक्ष की युवकों को समझौता करने के बहाने बुलाया। गाड़ी में सवार युवक श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित सांई मंदिर के पास पहुंचे तो रौनक सलूजा और उसके दोस्त हर्ष चौरसिया में मिलकर उनकी गाड़ी पर बेसबॉल और रॉड से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी में सवार युवक युवतियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही कर रही है।

दरअसल शहर के क्लब और बार बिगड़े युवक यूवतियों के अड्डे बन चुके हैं जो नशा करने के बाद अक्सर इसी तरह लड़ाई झगड़ा करते हैं। उन पर कई बार कार्रवाई भी हुई लेकिन कुछ खास असर नहीं हो रहा। इन लोगों की वजह से शहर का माहौल बिगड़ रहा है । इनमें से अधिकांश लड़कियां बाहर की होती है जबकि युवक स्थानीय अमीर बाप के बेटे होते हैं।
