
बिलासपुर: शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कोतवाली थाने के आरक्षक टंकेश साहू पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक राहुल सोनी का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ सालगिरह पर वीडियो बना रहा था, तभी पुलिस ने बिना वजह उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने महिला से भी धक्का-मुक्की की।

राहुल ने बताया कि आरक्षक ने उसे बेल्ट से पीटा और 2000 रुपए की मांग भी की। मारपीट में उसकी आईब्रो कट गई, गर्दन पर चोटें आईं और उसके कपड़े खून से सने हुए थे। पीड़ित की शिकायत के बाद एएसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

इस मामले में पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है। टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि रात में पुलिस खुले ठेले बंद कराने गई थी, जहाँ राहुल ने पेट्रोलिंग टीम से बहस और हुज्जतबाजी की। इसके बाद उसे थाने लाया गया और आईपीसी की धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
फिलहाल मामला जांच में है और प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।