बिलासपुर पुलिस व दुर्ग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,

7.36 लाख की चोरी का खुलासा, सोना-चांद’ व बुलेट जब्त “
- हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपी गिरफ्तारः बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश रितेश उर्फ लुटू पांडे सहित कुल 6 आरोपियों को अमलेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन पर अमलेश्वर क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का आरोप है।
- घटना की पृष्ठभूमिः दिनांक 19.05.2025 को प्रार्थी मुकेश देवांगन, कबीर नगर, अमलेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मई को अपने परिवार सहित ससुराल जाने के दौरान उनके बंद मकान का ताला तोड़कर 1.90 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए।
- तकनीकी विश्लेषण से पहचानः सीसीटीवी फुटे सर्विलांस के आधार पर पाया गया कि घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर सायकल पर सवार आरोपी रितेश पांडे और सोहन पटेल, बिलासपुर से अमलेश्वर पहुंचे थे।
- संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारीः अमलेश्वर थाना की टीम ने बिलासपुर पुलिस (एसीसीयू यूनिट) के सहयोग से रितेश पांडे व सोहन पटेल को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने लक्की यादव के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
- मशरूका का पता व जब्तीः पूछताछ व आरोपियों की निशानदेही पर निम्नानुसार चोरी का मशरूका जप्त किया गयाः
सोना: 51.430 ग्राम (कीमत ₹3,56,000)
चांदी: 466 ग्राम (कीमत ₹2,30,000)
बुलेट मोटरसाइकिलः (कीमत ₹1,50,000)
कुल संपत्तिः ₹7,36,000
- चोरी के जेवर बेचने/छुपाने वाले भी गिरफ्तारः चोरी के जेवरात को संतोषी गोस्वामी के माध्यम से सुखनंदन सोन को बेचा गया था, शेष माल विनय पांडे व रमेश पटेल के पास छुपाया गया था। इन सभी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
- एक आरोपी अब भी फरारः इस चोरी में शामिल लक्की यादव (तोरवा, बिलासपुर) फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस टीम की भूमिकाः
इस सफल कार्रवाई में थाना अमलेश्वर एवं बिलासपुर की एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने सीमावर्ती जिलों में य . પવ स्थापित कर चोरी के पूरे गिरोह को पकड़ा
गिरफ्तार आरोपी सूचीः
रितेश उर्फ लुटू पांडे, 26 वर्ष, सरकण्डा, बिलासपुर ।
सोहन पटेल, 22 वर्ष, टिकरापारा, बिलासपुर ।
सुखनंदनलाल सोनी, 55 वर्ष, सिरगिट्टी, बिलासपुर ।
विनय पांडे, 53 वर्ष, सरकण्डा, बिलासपुर ।
रमेश पटेल, 29 वर्ष, गांधी चौक, बिलासपुर ।
संतोषी गोस्वामी।