
बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद अमित भारते के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला तब सामने आया जब पार्षद की खुद की दादी ने उनके खिलाफ मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अमित भारते ने अपनी बुजुर्ग दादी के साथ गाली-गलौच की। उन्होंने गला दबाया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता की तहरीर पर सकरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की धारा 115, 2, 296, 351, 2 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।