
लासपुर। शहर में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। 10 जुलाई को करीब 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तालाब में बदल दिया। पानी सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि कॉलोनियों, दुकानों और सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया।
बारिश इतनी तेज थी कि कलेक्टर बंगले, SDM ऑफिस, और यहां तक कि कोर्ट रूम में भी पानी भर गया। जज, संभागीय कमिश्नर, निगम कमिश्नर और कई बड़े अफसरों के घरों में भी पानी घुस गया।
नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में SDM ऑफिस, आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल और आसपास की दुकानों और घरों में नाले का गंदा पानी भरने से लोग घंटों परेशान रहे। कई लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए।

अधिकारियों की भी हालत खराब हालात इतने खराब थे कि जिन अफसरों ने समस्या सुलझाने का वादा किया था, वही खुद परेशान दिखे। आखिरकार पंप मंगवाकर पानी निकाला गया।
कई इलाकों में भारी जलभराव श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड चौक, बंधवापारा, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, जरहाभाठा, सरकंडा जैसे इलाकों के साथ-साथ पॉश कॉलोनियां- मीना बाजार, पारिजात, गया विहार और गुरु विहार तक पानी में डूब गए।
तेज बारिश से पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग दिनभर परेशान होते रहे।