
बिलासपुर। तखतपुर की की जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा। खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसी दौरान तखतपुर से मुंगेली जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें वहीं से वापस लौटना पड़ा।घंटों चक्काजाम करने के बाद जिला प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया गया।

बिलासपुर तखतपुर मुंगेली का सड़क मार्ग काफी जर्जर है।लगातार हो रही मांग और खराब सड़को से नाराज होकर तखतपुर के लोगो ने सड़क पर बैठकर नाराजगी व्यक्त की।
बता दे खराब सड़कों को लेकर युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक चले चक्काजाम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला मार्ग में ही रुका रहा। हालात बिगड़ते देख मंत्री का काफिला बिना किसी बातचीत के मौके से वापस बिलासपुर लौट गया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने मंत्री के इस रवैये पर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि नगर की मुख्य सड़कें लंबे समय से खराब हालत में हैं। गड्ढों और जर्जर मार्गों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।मजबूर होकर अब सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ रहा है।इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसडीएम ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया।लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। युवाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़क मरम्मत की ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला हुआ प्रभावित
इस प्रदर्शन से न केवल केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला प्रभावित हुआ, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मार्ग पर आवागमन बाधित रहा और प्रशासन प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिशों में जुटा रहा,लेकिन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार प्रशासन के वादे के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
मुख्य सड़क मार्ग पर खराब सड़को पर से होता है हर दिन हादसा
तखतपुर बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी बरेला तक नगर की सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं।पिछले दिनों गड्डो में गैस सिलेंडर से भारी ऑटो पलट गई थी।दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।यही नहीं आए दिन पानी भरे गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे है। जिसके कारण लोगो के भयंकर नाराजगी बनी हुई है।
नाराज लोगो ने कहा,सड़को को बना नहीं सकते तो कम से कम रिपेयरिंग ही कर दे
तखतपुर के लोगो ने बताया कि सड़क इतनी ज्यादा खराब है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। बल्कि कभी कभी खुद समझ नहीं आता है कि इस सड़क मार्ग से कैसे जाए।जानलेवा गड्ढे कब मौत बन जाए किसी को कुछ नहीं पता।
कई सालों से सड़क है खराब
धरना प्रदर्शन करने वालो ने भाजपा सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री के बिना बात किए वापस लौटने पर नाराजगी जाहिर की है।युवाओं ने कहा है कि कम से कम केंद्रीय राज्य मंत्री को बात करना था और सड़क बनाने के लिए निर्देशित करना था।लेकिन खराब सड़क को में धरना प्रदर्शन को देखकर खुद वापस लौट गए।जिससे
ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।
वर्जन
चक्काजाम करने वालों ने सड़क बनाने की मांग की है जिसमे लोगों के बिना अनुमति के चक्काजाम किया था इसके लिए 12 लोगो के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
अनिल अग्रवाल
टीआई तखतपुर थाना