
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूली बच्चों के बीच आपसी झगड़े ने गंभीर मोड़ ले लिया, जब कक्षा 7वीं के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आने से पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना स्कूल के बाहर स्थित बांसबाड़ी नर्सरी की है, जहां छुट्टी के दौरान कुछ छात्र घूमने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई जो अचानक हिंसक हो गई। इसी दौरान एक छात्र ने जेब में रखा ब्लेड निकालकर सामने वाले छात्र के गले और चेहरे पर वार कर दिया।
घटना के बाद हमलावर छात्र मौके से भाग निकला, बताया जा रहा है कि वह जंगल की ओर फरार हो गया। इस पूरी वारदात की जानकारी अन्य छात्रों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को दी, जिसके बाद घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूल प्रशासन ने मामले की सूचना मानिकपुर पुलिस चौकी को दी है।
स्कूल प्रशासन बेखबर:
हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना स्कूल के पास होने के बावजूद प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। शिक्षक सुशील कुमार के अनुसार, “खेल की छुट्टी के दौरान बच्चे स्कूल से बाहर चले गए थे। घटना एक ऐसे छात्र के साथ हुई जो उस दिन स्कूल में उपस्थित नहीं था लेकिन वहां मौजूद था। “फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार छात्र की तलाश जारी है।