
रतनपुर पुलिस ने सड़क हादसे में गौवंश की मौत के बाद मालिक और वाहन चालक के खिलाफ किया एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। रतनपुर थाना अंतर्गत NH-45 पर ग्राम बारीडीह के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चालन करते हुए सड़क पर बैठे गौवंश को बुरी तरह कुचल दिया ।जिससे 13 गोवंश की मौके पर मौत हो गई और 4 गौवंश गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज जारी है।यह घटना सोमवार की देर रात बारीडीह स्थित नंदलाल पेट्रोल पंप के पास हुई है। इस मामले में रतनपुर थाना में अज्ञात वाहन चालक और मवेशी मालिक पर एफआईआर दर्ज किया गया हैं।पुलिस ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित ग्रामों के सरपंचों के साथ मिलकर एक कमेटी तैयार कर मवेशियों के गले में रेडियम नेक बेंड लगाया जा रहा हैं।
मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरुद्ध 291 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में अब लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा।