
बिलासपुर-चकरभाटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है,दरअसल पूरा मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र स्थित हिर्री माइंस डोलोमाइट खदान छतौना का है, जिसमें वहां स्थित भिलाई स्टील प्लांट के माइंस के अधिकारी रमेश कुमार चौबे पिता रूपचंद चौबे उम्र 58 साल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, और बताया की एक अज्ञात युवक की लाश नग्न अवस्था मे पड़ी हुई है,प्रथम दृष्टिया किसी भारी पत्थर से सर पर पत्थर पटक कर व मारकर कूचल हत्या को की घटना को अंजाम दिया है, मृतक युवक का रंग गेंहूआ है,उम्र तक़रीबन 25- 30 के आसपास बताई जा रही है,,,

जबकि आपको बता दें,घटना स्थल क्षेत्र जो कि सीआईएसएफ की सुरक्षा के घेरे में हमेशा रहता है,अब सवाल यह है? कि मृतक वहां तक कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किस कारणों को लेकर हुई, मौके पर पुलिस स्टाफ व पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद है, मृतक की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. वही शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को मर्करी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है,आगे की जांच व कार्रवाई जारी है!