
बिलासपुर ।पुलिस ने बुधवार की देर रात सिरगिट्टी में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस स्पेशल ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 12 बदमाशों को पकड़ा और कई पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। खास बात यह रही कि कुछ आरोपी पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।जिसमें गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर लोगो के खिलाफ अभियान चलाया गया है।यह कार्रवाई गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा जैसे संवेदनशील इलाकों में केंद्रित रही। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी और रात के अंधेरे में अपराधियों के ठिकानों को घेर लिया। जिन बदमाशों को पकड़ा गया है, उनमें से कई के खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट लंबित थे और कुछ को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया।पुलिस ने इस रेड के दौरान रोशन मांडवी, जावेद खान, हपन दीप, अभिषेक कश्यप और पवन साहू जैसे नामी बदमाशों को गिरफ्त में लिया, जिन पर पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों का लंबा इतिहास रहा है। वहीं, दो युवकों मनीष कांति और अभिषेक कुर्रे के पास से घातक हथियार बरामद हुए, जिन पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।इसके अलावा जवाहर गोड़ को अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया, जबकि दो अन्य युवक — अजीत कुशवाहा और निखिल कुशवाह रात में संदिग्ध हालात में घूमते पाए गए। इन सभी के खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया ।और यह अपराधियों के नेटवर्क पर एक सुनियोजित प्रहार था। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे ताकि नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
वर्जन
यह अभियान बदमाशों के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। हमारा मकसद स्पष्ट है कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं करेगा।
किशोर केंवट
टीआई सिरगिट्टी थाना
वर्जन
यह रेड सिर्फ एक कार्रवाई नहीं,बल्कि एक संदेश है कि शहर में अपराध की कोई जगह नहीं,जिन आरोपियों को दबिश की भनक मिलते ही भाग निकले हैं, उन्हें जल्द ही पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।
निमितेश सिंह परिहार
सीएसपी सिविल लाइन