
टीआई नीलेश पांडेय के नेतृत्व में दिखा प्रभावशाली पुलिसिंग का उदाहरण….!

बिलासपुर/ महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकंडा पुलिस ने एक बार फिर तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। इनकम दिलाने के नाम पर झांसा देकर होटल में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश कुमार पांडेय की सक्रिय भूमिका ने पुलिस की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रमाणित किया।
मामला कुछ
इस प्रकार है
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कॉलेज छात्रा ने सरकंडा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पहचान कॉलेज सेमिनार के दौरान शाहिल गांधी नामक युवक से हुई थी। आरोपी ने खुद को एम.आई. कंपनी से जुड़ा बताते हुए युवती को निवेश करने पर लाभ दिलाने का लालच दिया। जब युवती को लाभ नहीं मिला और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने होटल में बुलाकर राशि देने का बहाना बनाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता की रिपोर्ट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने योजना बनाकर 17 जुलाई को आरोपी शाहिल गांधी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का विवरण:
नाम: शाहिल गांधी
पिता का नाम: प्रेम गांधी
उम्र: 37 वर्ष
स्थायी पता: सुदामा नगर, मुखी हॉस्पिटल, सोनीपत, हरियाणा
वर्तमान पता: इंदिरा नगर, विनोबा नगर, तारबाहर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
आरोप और कार्यवाही
सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 977/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
टीआई नीलेश पांडेय की भूमिका रही सराहनीय…
महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए निरीक्षक नीलेश पांडेय ने जिस तत्परता और कुशल रणनीति से आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की, वह पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्पद है। सरकंडा पुलिस की यह कार्यवाही न केवल पीड़ित महिला को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि महिला संबंधी अपराधों पर अब समझौता नहीं होगा।