
मौलाना पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू
बिलासपुर।तालापारा की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है। बिलासपुर पुलिस के पत्र के बाद यूपी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय जिला अस्पताल में शव का परीक्षण करवाया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आरोपी मौलाना कारी बशीर और उसके भाइयों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन बड़ी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
हत्या की आशंका, फर्जी दस्तावेज से अंतिम संस्कार का आरोप
तालापारा स्थित फैजाने गरीब नवाज मस्जिद के पास रहने वाली 35 वर्षीय सलमा की 12 जुलाई की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि मौलाना कारी बशीर ने अपनी गर्भवती पत्नी को भाइयों के साथ मिलकर पीटा,
गर्म प्रेस से जलाया और जबरन हार्पिक पिलाया। हालत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात में उसकी मौत हो गई।इसके बाद आरोपी ने बिना पुलिस को सूचना दिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे शव को मुरादाबाद ले जाकर दफना दिया। इस घटना के बाद मृतका के परिजन और मोहल्लेवाले आक्रोशित हो गए और 23 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की।
पुलिस की जांच हुई तेज,शव निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम
परिजनों की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने मुरादाबाद प्रशासन को पत्र लिखकर मामले की जांच में सहयोग मांगा। पत्र के आधार पर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई तय होगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि होती है, तो हत्या की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी संभव है।
अब तक की मुख्य घटनाएं
घटना 11 जुलाई मौलाना द्वारा पत्नी से विवाद और मारपीट 12 जुलाई महिला को जबरन हार्पिक पिलाने का आरोप, मौत 13 जुलाई शव को मुरादाबाद ले जाकर गुपचुप अंतिम संस्कार 23 जुलाई परिजनों ने बिलासपुर एसपी को दी शिकायत 30 जुलाई बिलासपुर पुलिस के पत्र पर यूपी में शव का पोस्टमार्टम

क्या कहते हैं परिजन
मृतका की मां का आरोप है कि, मेरी बेटी की निर्मम हत्या की गई है, हम आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं। उसे बचाया जा रहा है, लेकिन हमें न्याय चाहिए।
पुलिस और परिजनों की नजर अब रिपोर्ट पर
यह मामला अब पूरी तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिका हा है। रिपोर्ट आने के बाद मौलाना कारी बशीर और उसके सहयोगियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। बिलासपुर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, वहीं यूपी पुलिस ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है।