112 जो लोगों की मदद के लिए बना है वह डिवाइडर तोड़ के ऊपर चढ़ गया अब चर्चा का विषय ये की मतलब 112 कॉल कर के बुलाने वाली गाड़ी इतनी तेज थी

कि डिवाइडर तोड़ के ऊपर चढ़ गया इतना बड़ा डिवाइडर कैसे ड्राइवर नहीं देख या नशे में था ड्राइवर कुछ महिला पुलिस वाले दिख रहे है वीडियो में जो कि अपने तरफ से उसको निकले की कोशिश कर रहे है पर ड्राइवर को समझ ही नहीं आ रहा था कि करे किया फिर भी रात 8बजे की घटना है यह घटना कुछ बढ़ा घटना को अंजाम नहीं दिया किसी को कोई चोट नहीं आई है पर अब चर्चा का विषय ये है कि ड्राइवर नशे में था कि नहीं आम लोगों का कहना है
ऐसा किया है सिटी कोतवाली थाने के पास जो हादसा रोज एक मोड ले रहा है अपराध तो अपराध अब तो 112 की भी गाड़ी सही नहीं चल पारी है

इस तरह की घटनाएं या हादसा होते रहेगा तो आम जनता की परेशानी बढ़ जाएगी बार बार बच गया 112 की गाड़ी किसी को कोई चोट नहीं पहुंचाई ड्राइवर और आरक्षक दोनों सही है कोई चोट नहीं आया है