August 27, 2025

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकंडा थाना क्षेत्र के रामसेतु पुल के पास अंडा ठेला लगाने वाले गरीब युवक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात ने स्थानीय लोगों को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, देर शाम करीब 10 से 12 की संख्या में बाइक सवार बदमाश अचानक वहां पहुंचे और अकारण ही ठेला संचालक से विवाद करने लगे।

देखते ही देखते आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी और उस पर बटन चाकू तानकर जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, बदमाशों ने ठेले में रखे अंडों को भी बर्बाद कर दिया। दर्जनों अंडों को उठाकर सड़क पर फेंक दिया गया और ठेले में तोड़फोड़ कर दी गई। इस घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में अपने-अपने घरों में दुबक गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश लगातार गालियां देते रहे और चाकू दिखाकर डराने की कोशिश करते रहे। घटना के बाद आरोपी नदी किनारे के रास्ते से फरार हो गए, जिससे उन्हें पकड़ना और मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रामसेतु पुल क्षेत्र में बदमाशों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन झगड़े और उपद्रव की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।