
रायपुर | 2 सितम्बर 2025
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब मशहूर बेबीलॉन टावर में अचानक आग लग गई। आग इमारत के तीसरे माले में भड़क उठी और देखते ही देखते धुआँ पूरे इलाके में फैल गया। कांच की खिड़कियां चटकने लगीं और टूटे टुकड़े नीचे सड़क पर गिरने लगे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

कैसे लगी आग, कहाँ फैली?
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की शुरुआत तीसरी मंज़िल पर हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में लपटें तेज हो गईं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इमारत में मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया।
पुलिस और दमकल की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और राहगीरों तथा आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।
लोगों में दहशत, मौके पर भीड़
बेबीलॉन टावर इलाके की एक जानी-मानी इमारत है, जहाँ दफ़्तरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ कई लोग नियमित रूप से आते-जाते हैं। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग और राहगीर बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
अब तक की स्थिति
आग तीसरी मंज़िल पर शुरू हुई थी
दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है
इमारत से लोगों को सुरक्षित निकाला गया
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बचाव कार्य में बाधा न डालें। दमकल और पुलिस की टीम लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है।
B4News लगातार इस घटना की अपडेट्स आप तक पहुँचाता रहेगा।