
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड की और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर छानबीन शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह युवतियों को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या स्पा सेंटर के माध्यम से किसी प्रकार का अवैध व्यापार या देह व्यापार हो रहा था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छापे के दौरान ऐसा संकेत मिला कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार की गतिविधियां चल रही थीं। युवतियों की पहचान और उनके यहां काम करने के मकसद की जांच की जा रही है। संचालक से भी पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके। जांच में संचालक और अन्य कर्मचारियों की गतिविधियों को भी रिकार्ड किया गया है।

पुलिस अधिकारी गगन कुमार (प्रशिक्षु IPS) ने बताया कि , यह छापा मुखबिर की सूचना पर किया गया और जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों और प्रमाणों को इकट्ठा करने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में यदि कोई कानूनी उल्लंघन पाया गया तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
