
आपको पता दे कि बीते दो दिनो पूर्व कुछ बदमाशो ने मिलकर बिलासपुर रतनपुर मार्ग में स्थित बॉबी ढाबा में घुसकर उसके संचालक से बुरी तरह मारपीट एवम ढाबे में तोड़फोड़ किया था । जिसकी रिपोर्ट ढाबा संचालक ने थाने में दर्ज कराया था। साथ ही मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। जिसके बाद चारो और से पुलिस पर मारपीट करने वाले बदमाशो को गिरफ्तार करने का दबाव भी बढ़ गया था। जिसके बाद पुलिस बड़ी ही सक्रियता से उक्त मारपीट में शामिल सभी बदमाशो की सीसीटीवी के मध्यम से पहचान कर गिरफ्तार किया है। जिसमे से 05 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 2 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। जिसकी पतासाजी अभी जारी है।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम –
(1) निजामुददीन कुरैशी उर्फ राजा पिता रज्जा कुर्रेशी उम्र 27 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर
(2) वारिस भोरसे पिता रामायण मोरसे उम्र 22 वर्ष निवासी रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
(3) आकाश कुमार पिता स्व राम अवतार कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर बिलासपुर
(4) अनिश मेमन पिता शहीद पिता शहीद मेमन उम्र 21 वर्ष निवासी रतपुर थाना रतनपुर बिलासपुर
(5) आरिफ मेमन पिता हुसैन मेमन उम्र 21 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर
•दो अन्य फरार
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक भरत लाल राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक महादेव कुजूर, सुरज कुर्रे, नवल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।