
ANY TIMES NEWS छत्तीसगढ़ बिलासपुर- आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को मौके से अस्पताल और बदमाशों को वारदात स्थल से पुलिस स्टेशन ले जाने वाला डायल 112 वाहनें अब खुद बीमार होने लगे है।हमारे कैमरे में कैद यह तसवीर सरकंडा के अशोकनगर प्रमुख मार्ग का है।आप खुद देख सकते है कि किस तरह से एक डायल 112 गाड़ी दूसरे डायल 112 को रस्सी से खींचते हुए ले जा रहा है।जानकारी मिली कि मोपका चिल्हाटी रोड में तकनीकी खराबी आने की वजह से CG03 7140 स्टार्ट नही हो रही है।इसलिए CG03 7157 वाहन क्रमांक डायल 112 को बुलाया गया और रस्सी से खींचकर इसे मरम्मत कराने मैकेनिक के पास ले जाया जा रहा है।

खबर — डायल 112
राकेश मिश्रा , एनी टाईम्स न्यूज़ रिपोर्टर