Founder Pranjal Mukesh Anand

बिलासपुर|हॉस्पिटल वंदना तत्वाधान में आज मिशन हॉस्पिटल कैंपस के अंदर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 13 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया जिसमें फेफड़े, डायबिटीज, आंखों, के पर्दे किडनी लीवर की जांच हीमोग्लोबिन ,यूरिक, एसिड ,आदि बीमारी का नाम शामिल है

शिविर सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य का लाभ लिया डॉ चंद्रशेखर उइके बताने के अनुसार वंदना हॉस्पिटल के निशुल्क शिविर में 200 से 300 लोग निशुल्क शिविर का लाभ लेते हैं

इस निशुल्क जांच शिविर में वंदना हॉस्पिटल एवं उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा
Anytime news_ founder Pranjal Mukesh Anand
Reporter Sagar Patel