
ANY TIMES NEWS बिलासपुर। 22 वर्षीय छात्रा की कमरे के पंखे में लटकती हुई लाश को देखकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही घटना की खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस पहुंच कर कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गंगानगर की है । जहा लैलूंगा निवासी 22 वर्षीय युवती एक इंजीनियर के घर रहकर घरेलू काम कर बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इंजीनियर भी अंबिकापुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा। वे यहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते है। वे छात्रा को लैलूंगा से घरेलू काम के लिए यहां लेकर आये थे।
हालाकि खुदखूशी का कारण अभी नही पता चल पाया है ,पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है युवती की कॉल डिटेल भी खंघाला जा रहा है। जिसके बाद ही खुद्खुशी के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
ANY TIMES NEWS BILASPUR
REPOTER SAGAR PATEL