
22, 2024
1 minute read

बिलासपुर। होली पर्व में हर साल होलिका दहन की पूर्व संध्या पर हास्य परिहास से भरपूर बिलासा कला मंच द्वारा आयोजित
31 वां मूर्खाधिराज, अभिषेक, फाग गायन और हास्य-व्यंग्य समारोह आज शनिवार 23 मार्च को संध्या 6 बजे से राघवेंद्र राव सभा भवन बिलासपुर में प्रेम प्रकाश शर्मा महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की अध्यक्षता में, गौरव शुक्ला कुलसचिव सी वी रामन विश्व विद्यालय के मुख्य आतिथ्य में और आशीष अग्रवाल चेयरमैन रोटरी क्लब बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा।

बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने बताया कि होलिका दहन की पूर्व संध्या पर आयोजित मूर्खाधिराज अभिषेक, फाग गायन वा हास्य व्यंग समारोह लगातार 30 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है।
बिलासा कला मंच द्वारा बिलासपुर की संस्कृति और संस्कार,भाईचारा कायम रहे इसी उद्देश्य से पारिवारिक वातावरण में यह कार्यक्रम किया जाता है।
कार्यक्रम में नगर के किसी एक गणमान्य व्यक्ति को मूर्खाधिराज के खिताब से नवाजा जाता है और फिर उनके व्यक्तिव कृतित्व पर हास्य परिहास में पढ़ा जाता है और उन्हें होली परिधान पहना कर उस वर्ष का मूर्खाधिराज घोषित की जाती है।
श्री महेश ने बताया कि इस बार मूर्खाधिराज अभिषेक के बाद मंच के सहदेव कैवट एवम कलाकारों द्वारा होली फाग गायन प्रस्तुति होगी तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार कचरा बोदरा फेम उर्वशी साहू और साथी कलाकारों द्वारा हास्य परिहास से लबालब कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
Founder Pranjal Mukesh Anand
Reporter Sagar Patel
Anytimes news