
रायपुर|चुनावी समर के बीच छत्तीसगढ़ में लगातार eow और acb की कारवाही जारी है भी बीते दिनों से eow और acb की टीम शराब और कोयला घोटाले के मामले में कई अधिकारियों और नेताओं के ठिकाने पर दबिश दी है ऐसी खबर आ रही है की शुक्रवार को eow और abc के अधिकारियों ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के ठिकाने पर दबिश दी बताया जा रहा है की ईओडब्ल्यू ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ अख्तर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर छापा मारा E O W और A C B की कारवाही के बाद ये कहा जा रहा है जल्द ही मामले में कई और लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है
मिली जानकारी के अनुसार eow की टीम ने महापौर एजाज ढेबर भाई अख्तर ढेबर हनीफ और अनवर ढेबर के घर और संस्थाओं में रेड मारी साथ ही अनवर के बेटों ने नाम से जेल रोड स्थित वेनिगटन कोर्ट में दबिश दी eow की जांच की आंच अब ढेंबर परिवार तक पहुंच गई eow सूत्रो के अनुसार अब ढेबर परिवार के रायपुर जेल रोड होटल समेत वीआईपी चौक स्थित फार्महाउस जमीन नेता जी सुभाष स्टेडियम के पास वीसी शुक्ला चौक स्थित बिल्डिग मुबई और दिल्ली स्थित संपत्तियो की जांच भी कर रही है
Anytime news
Founder Pranjal Mukesh Anand
Reporter Sagar Patel