
बिलासपुर _भू माफिया मोहम्मद अकबर खान जाने माने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का नहीं चला तानाशाही सरकंडा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया आपको बता दे चांटीडी निवासी रजब अली आत्माहत्या मामले में अकबर खान की गिरफ्तारी हुई लंबे समय से अकबर खान फरार चल रहा था सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी की अकबर खान घर आया हुआ है पुलिस ने घेराबंदी कर घर से पकड़ कर सरकंडा थाने ले आई गिरफ्तारी की खबर लगते ही मोहम्मद अकबर खान के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे इतना ही नहीं रजब अली आत्महत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष तैयब हुसैन की तलाश भी चला रही है

मोहम्मद अकबर खान के ऊपर इससे पहले भी साथ में काम करने वाले सिद्धार्थ नागवंशी आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लग चुका है पुलिस उसे मामले में लगातार जांच कर रही है यह भू माफिया मोहम्मद अकबर खान व्यवसाय रजब अली कि चाटीडीह में जमीन थी जिस पर कब्जा करने और प्रताड़ित करने का आप अकबर खान और पूर्व पार्षद तैयब हुसैन पर लगाया गया था उन्होंने आत्महत्या करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की थी इस पूरे मामले में कई दिनों तक जांच का बहाना बनाकर FIR दर्ज नहीं की थी लेकिन सरकार बदलने के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया पर गिरफ्तारी नहीं की जिसका फायदा उठाते हुए अकबर खान लंबे वक्त तक फरार चल रहा था आज भी अकबर घर पर बुरखा पहन कर आया था ताकि उसे कोई पहचान ना सके लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

अकबर खान कई जमीनों में कब्जा करने का काम करता था अवैध तरीके से बेजा कब्जा करना गुंडागर्दी करना और लोगों को डराना धमकाना पेशा था जिसकी वजह से कई थाने में अपराध दर्ज है कई लोग तो डर की वजह से थाना जाने से घबराते थे इसलिए कई मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ फिलहाल पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अकबर खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा मीडिया से बात करते हुए CSP, DSP आरटीआई ने बताया की कोर्ट में पेश किया जाएगा
Anytime news
Reporter Sagar Patel