
बिलासपुर – इधर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के मामले में फरार चल रहे अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वही अब पुलिस ने मैडी उर्फ नितेश निखारे को पकड़ा है, एसीसीयू की टीम ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार मैडी के पास से पिस्टल बरामद होने की जानकारी मिली है, जिस पर उसके ऊपर आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि जरहाभाठा में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे के खिलाफ अलग- अलग थानों में मारपीट और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज है और मैडी के ऊपर जिलाबदर की कार्रवाई भी की गई थी।

वही कुछ दिन पहले ही वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटकर आया है। जिसे सोमवार की शाम पुलिस की टीम ने मंदिर चौक के पास गिरफ्तार कर सीधे एसीसीयू के आफिस पहुंची। जहां अधिकारियों ने देर रात तक उससे पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आज मैडी का जुलूस निकाल कर कोर्ट ने पेश कर दिया है।
Anytime news
Reporter Sagar Patel