
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपिस तिहू लोक उजागर, सब सुख लहै तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहू को डरना के बीज मंत्र मंगलवार को सुबह से रात तक गूंजते रहे। राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव भक्तों ने भक्तिमय वातावरण में पूजा-अर्चना करते हुए मनाया। चारों ओर जय बजरंग बली, जय हनुमान, राम सीता जानकी जय बोलो हनुमान की जैसे जयघोष भक्तों ने किए। व्रत करते हुए हनुमानजी से कृपा बनाए रखने की कामना की। इसके अलावा भव्य शोभायात्रा निकाल कर हनुमान जन्म का संदेश देते रहे।

गोडपारा भगवा टाइगर ने अति उत्साह के साथ हनुमाजी का जन्मउत्सव को बड़ो से लेके बच्चे तक ने हर साल के तरह इस साल भी दिनके 2 बजे से लेके 10 बजे रात तक प्रसाद वितरण किया और हनुमान जी के पूजा अर्चना कर चालीसा के बाद अनुराग श्रीवास,अर्पित श्रीवास और अन्य मित्रो ने अपने मोहले तथा आस पास के घरों में प्रसाद पहुंचाया
Anytime news
Reporter Sagar Patel