





हाईकोर्ट और सीजीएमएससी के अधिकारियों ने शनिवार को जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था सुधारने अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया।
शनिवार की सुबह हाईकोर्ट और सीजीएमएससी के अधिकारियों ने बिलासपुर जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह पहुंचे अधिकारियों ने दोपहर तक सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता, शिशु विशेषज्ञ सहित अस्पताल के कंसल्टेंट अधिकारियों के साथ एनआरसी, एसएनसीयू, गायनिक वार्ड, लेबर ओटी, मेडिकल वार्ड, आईसीयू, लैब सहित अन्य एक एक वार्डों और कक्षों का घूम घूमकर जायजा लिया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने मरीजों से मिलकर भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में सवाल जवाब किये। जानकारी मिल रही है कि बीते दिन न्यूज़ चैनल सहित दैनिक अखबारों में जिला अस्पताल लैब की कमी से होने वाली समस्याओं पर खबरें प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद इस मामले को हाई कोर्ट ने भी संज्ञान में लेते हुए शासन प्रशासन को जमकर फटकार लगाया था। इसलिए संभावना यह भी जताई जा रही है कि खबर प्रकाशित होने के बाद ही हाई कोर्ट और सीजी एमएससी के अधिकारियों ने शनिवार को जिला अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला अस्पताल में दस्तक दिया। बताया यह भी जा रहा है कि अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे सभी अधिकारी अस्पताल के तमाम व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। वहीं कुछ कामकाज और कमियों को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।