




आचार संहिता का उल्लंघन करने और पुलिस के साथ बहस करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। राहुल गांधी के सभा के दौरान एसएसटी जांच चौकी में जांच टीम ने कांग्रेसियों के पास से बड़े पैमाने पर कांग्रेस के झंडे और बैनर को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक वन विस्तार अधिकारी सुंदर ध्रुव जो कि वर्तमान में तखतपुर उड़नदस्ता प्रभारी है,,उनके द्वारा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग से की गई थी। ऐसे में यहां तो सभी को ज्ञात है कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है।
बावजूद इसके राहुल गांधी के सभा के दौरान कांग्रेसियों द्वारा नेशनल हाईवे पर बिना अनुमति कांग्रेस पार्टी का झंडा और बैनर रखकर आदर्श आचार सहिंता के नियम कायदों का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ 171 च और लोक समपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जब पुलिस कांग्रेस के झंडे हटा रही थी तो कांग्रेस प्रत्याशी ने उनसे बहस की जिसके चलते देवेंद्र यादव के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज किया गया है।
Anytimes news