

बिलासपुर। कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय ने आज नगर निगम कमिश्नर को एक पत्र लिखकर पुराने बस स्टैंड में कांग्रेस भवन के लिए आवंटित भूमि को छोड़कर व्यापारियों को भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के कार्यालय भवन हेतु केबिनेट के निर्णयानुसार ग्राम जूना बिलासपुर स्थित भूमि खसरा नं. 574/1ग रकबा 0.454 हेक्टेयर में से रकबा 01.38 (14925 वर्गफुट) व 574/1 फ में रकबा 0.194 है. 20928 वर्गफीट कुल 35853 वर्गफुट भमि पत्र क्रं. एफ 4-55/सात-1/2021 नया रायपुर दिनांक 01.02. 2022 को आबंटित है उक्त भूमि के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय में बिलासपुर में पिटिशन नं. WPPIL 125 Of 20222 आज दिनांक तक लंबित है।
मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि उक्त आबंटित स्थल में इमलीपारा के व्यवसायों को जगह दी जा रही है।
आपसे निवेदन है कि कांग्रेस भवन के लिए आबंटित भूमि भू-खण्ड को छोड़कर व्यवसायियों को दी जायें ।
अनुरोध सहित : विजय पांडेय
