

: bilaspur/एसपी ने आरक्षक को किया बर्खास्त, ख़ुफ़िया जानकारी गैंगस्टरो तक पहुंचाने का करता था काम
बिलासपुर। CG constable dismissed : सिरगिट्टी थाने के ससपेंड आरक्षक बबलू बंज़ारे को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिँह ने बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि, आरक्षक बबलू बंजारे आपराधिक प्रवित्ति व कुख्यात गुंडों के साथ अपराधिक कार्यो मे संलिप्त था। पुलिस विभाग की कई ख़ुफ़िया जानकारी गैंगस्टरो को दिया करता था।