




जिला अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल शिशु वार्ड के समीप उस समय हड़कम मच गया, जब छत पर लगा प्लास्टर अचानक उधड़कर जमीन पर गिर गया। हादसा मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है, हालांकि उस समय अस्पताल में भीड़भाड़ नही ही अन्यथा जरूर हादसा हो जाता। जानकारी मिल रही है कि बरसात के पानी के अलावा मातृ शिशु अस्पताल में लंबे समय से सीपेज की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते छत का प्लास्टर सड़कर टूटकर जमीन पर गिर गया। जानकारी मिलने के बावजूद अस्पताल के सिविल सर्जन ने इसपर दिलचस्पी नही दिखाई उस पर प्लास्टर के मलवे को अस्पताल से उठवाकर बाहर फेंकवा दिया।
